Lady Gaga Admits To Using Facelift Tape To Shape Her Face

ये है लेडी गागा के जवान दिखने का राज
मुंबई। मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रहती हैं, लेकिन इस बार लेडी गागा ने जो कारनामा किया है, उसे सुनकर आप शायद आश्चर्यचकित हो सकते हैं।

इस बार गागा ने अपने गालों और गर्दन की स्किन को जवान दिखाने के लिए ‘फेसलिफ्ट टेप’ का इस्तेमाल किया। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, गागा चेहरे को बेहतर शेप देने के लिए स्टिकी स्टफ का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, इससे उनकी स्किन को नुकसान भी हो सकता है।

‘पोकर फेस’ की गायिका ने अपने सुबह के रूटीन के बारे में बताते हुए कहा है कि जब वह बिग कैप पहनती हैं और अपने चेहरे पर टेप लगाती हैं, तो यह उनके लिए मेडिटेशन की तरह होता है।
लेडी गागा का ये भी कहना है कि आर्टिफिशियल दिखना ईमानदारी भरा हो सकता है, लेकिन ग्लैमरस होना वास्तविकता और प्यार से ही संभव है। हालांकि, लंदन में रहने वाले प्लास्टिक सर्जन जय प्रकाश ने ये चेतावनी दी है कि टेप का रोज इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इससे स्किन में अंदरूनी घाव भी हो सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment